support@jannayakjantaparty.com
Chicago

Elections 2019

जननायक जनता पार्टी के जन सेवा पत्र के प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं-

-'रोजगार मेरा अधिकार' (Right to employment) लागू किया जाएगा जिसमें हर हाथ को काम की गारंटी होगी।
-प्रदेश की 75 प्रतिशत नौकरियां हरियाणा के युवाओं के लिए आरक्षित की जाएगी।
-सरकारी नौकरियों के आवेदन के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी, परीक्षा गृह जिले में होगी।
-प्रदेश के हर शहर-कस्बे में रोजगार मेले लगाए जाएंगे। आयोजित रोजगार मेले में युवाओं को उनकी योग्यतानुसार रोजगार प्रदान करने हेतु कंपिनयों के वरिष्ठ पदाधिकारी स्वयं मौजूद रहेंगे।
-दिल्ली, गुरुग्राम आदि बड़े शहरों में हरियाणा के युवाओं के लिए छात्रावास खोले जाएंगे।
-न्यूनतम वेतन 14 हजार रुपए निर्धारित किया जाएगा, एक दिन की न्यूनतम मजदूरी 600 रुपये होगी।
-जींद जिले में शहीदे आजम भगत सिंह की सबसे उंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी ।
-वीरगति को प्राप्त सभी अर्ध सैनिक बलों के जवानों को भी शहीद का दर्जा दिलवाया जाएगा।
-शहीद सैनिकों के परिवार को 50 लाख रुपये की धनराशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
-फसलों के दामों पर 10 प्रतिशत या 100 रूपए की दर से अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा।
-फसल को समर्थन मूल्य से कम दर पर खरीदने को अपराध घोषित कर ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान किया जाएगा।
-नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूलों की तर्ज़ पर हर जिले में किसान मॉडल स्कूल खोले जाएंगे।
-प्रत्येक गांव में पुस्तकालय खोले जाएंगे और हर गांव में रोडवेज बस सेवा बहाल की जाएगी।
-सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों में लड़कियों की पहली क्लास से पीएचडी तक की शिक्षा मुफ्त की जाएगी।
-हर मां को दो बच्चों के पालन पोषण के लिए 2000 रूपए प्रति मास पेंशन स्वरुप दिए जाएंगे।
-निजी और अनुबंध आधार पर काम करने वाली महिलाओं के लिए भी मातृ अवकाश का प्रावधान किया जाएगा।
-स्वास्थ्य का अधिकार लागू कर हर व्यक्ति का स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा।
-ग्रेजुएशन और मास्टर डिग्री पूरी करने पर प्रदेश के हर छात्र-छात्रा को प्लेसमैंट का अवसर अनिवार्य तौर पर दिया जाएगा।
-पिछड़ा वर्ग कल्याण बोर्ड स्थापित किया जाएगा।
-टपरीवास वर्ग के लोगों को नियमानुसार बीपीएल सूची में शामिल किया जाएगा, इस वर्ग के बच्चों से सरकारी स्कूलों
-कॉलेजों में फीस नहीं ली जाएगी।
-बुढ़ापा पेंशन की आयु महिलाओं के लिए 55 वर्ष और पुरुषों के लिए 58 वर्ष होगी।
-सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन नीति बहाल की जाएगी।
-सभी कर्मचारियों को 1 जनवरी 2017 से 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन प्रदान किया जाएगा।
-व्यापारी आयोग का गठन किया जाएगा।
-खिलाडि़य़ों की प्रोत्साहन राशि को दोगुना किया जाएगा, हर लोकसभा क्षेत्र में एक स्पोर्ट्स कॉलेज खोला जाएगा।
-जिला स्तर पर पत्रकारों के लिए रिहायशी कॉलोनी विकसित की जाएगी
-वकीलों की तरह पत्रकारों को भी सरकार की तरफ से चैम्बर बनाकर दिए जाएंगे
-प्राइवेट स्कूल मनमाने तरीके से फीस नहीं बढ़ा पाएंगे।
-गुरुग्राम में प्रदेश के लिए पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की विशेष बैंच बनाई जाएगी।
-खनन का काम सरकारी निगरानी में होगा और इसमें स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
-सभी गांव में आर ओ पानी की व्यवस्था की जाएगी
-हर गांव में खेल स्टेडियम की स्थापना के साथ ही साथ अनुभवी खेल प्रशिक्षक की नियुक्ति की जाएगी।
-सभी निगम, बोर्ड, आयोग, कारपोरेशन, यूनिवर्सिटी, मुख्यमंत्री के सलाहकार, ओएसडी आदि पदों पर हरियाणा के रहने वाले लोगों को ही नियुक्त किया जाएगा।
MISSION & VISSION

Changes We Need

“Organizing for Action: We’re the people who don’t just support progressive change — we're fighting for it."

Dushyant Chautala
Dushyant Chautala
Jannayak Janta Party 2019

Elections 2019 - We Promise

  • हरियाणा स्थित सभी कारखानों, कंपनियों में 75% नौकरियां सिर्फ हरियाणा के लोगों के लिए आरक्षित |
  • महिलाओं के लिए बुढ़ापा पेंशन की आयु 55 वर्ष और पुरुषों के लिए 58 साल |
  • कर्मचारियों की मौजूदा पेंशन योजना (NPS) को ख़तम करके पुरानी पेंशन स्कीम लागू |
  • खेती के लिए बिना देरी, बिना पैसों के टूबवेल कनेक्शन |
  • व्यापारियों के लिए व्यापारी आयोग का गठन और प्रदेश में ईवे चुंगी ख़तम |
  • निजी स्कूलों की फीस पर कैपिंग जिससे प्राइवेट स्कूलों की फीस कम होगी और प्राइवेट स्कूल सामान्य लोगों की पहुँच में होंगे |
  • किसानों का सहकारी बैंकों का पूरा कर्जा माफ़ |
  • पात्रता परीक्षाओं की समाप्ति |
  • किसानों की फसल पर 10% अतिरिक्त बोनस |
  • मोबाइल डिस्पेंसरी की शुरुआत जिससे घर तक इलाज पहुंचे और चिकित्सा व्यवस्था में सुधार हो |
  • हरियाणा के सभी गावों में RO पानी की व्यवस्था |
Jan Jan Movement
CHANGE WE CAN BELIEVE IN

Ek Booth Dus Youth

Our greatest weakness lies in giving up. The most certain way to succeed is
always to try just one more time.

Every Worker Counts!